Posts

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी, हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।।

Image

भुला ना पाओगे..

चाह के भी भुला ना पाओगे । मेरी चाहत को यु नकारा कोशिश का । क्या फायदा दिल मे जब भी लगें मेरी कमी। पुकार लेना। दौड़ के आएगें ये वादा है, चहेगें सारी उम्र, बस यही इरादा है। जिंदगी मेरी गीत Krishna बेदर्दी©

ये आशा...

ये आशा है दिल को मेरे तु ईक दिन पुकारेगा । दिल मेरे समा के सिने से मुझे लगा के। मेरे गम को खुशी मे, सवारेगा,..... Krishna बेदर्दी ©

मे पिता हुँ,...

जान में तेरे प्यार में इतना पागल हो गया हूँ। कि मे पिने लगा हु पहले तो कभी कभी पिता था, अब जब तेरी याद आती है,तुझसे दुर रहने का एहसास बढ़ जाता है, दिल में जब ऐसा होता है कि अब तेरे बिन मर जाएंगे, कुछ देर तुझे भुलने के लिये पिता हु,। और जब नसा खुलता है तो तेरी याद आने लगती है। यार में तेरे बिन पि पि के मर जाएंगे।अब ऐसा लगने लगा है। पर तुम्हें तो कोई फरक पड़ता नहीं न अब, हम मरे या जिये....

आज तेरी याद आती रही..

आज तेरी याद आती रही, आँखें मेरी पानी बरसाती रही। दिल में लगी आग ऐसी । आँसू उसपर मरहम लगाती रही। क्या तुम्हें मेरी याद नहीं आती। मेरी तरह आँखें तेरी नहीं भर जाती। ईश्क करके तुझसे मैनें क्या पाया। गम दिया तूने तोहफे में,और मैनें । तेरी दिये गम के साथ सुहागरात मनाया है। कृष्णा बेदर्दी ©

मेरी कहा ना हे...

दिल दे देंगे तुझे मेरी कहा ना हे। नापना मेरे ईश्क की गहराई मेरी कहा ना हे। तु प्रेम दे या जखमो की भेंट। स्वीकार करेंगे उसे मेरी कहा ना हे। तेरी खुशी मे मेरी खुशी हे। तु जिते हर बाजी मे हारु मेरी कहा ना हे । लेना इनतहा मेरे ईश्क की। रख दूगा दिल निकाल तेरी हथेली पे। मेरी कहा ना हे। हाथ पकड़ ना छोड़ना बिच राह में। आखरी सांस तक दुगा साथ तेरा। मेरी कहा ना हे कृष्णा बेदर्दी ©